पटना: राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है। मलिया महादेव मंदिर स्तिथ जल्ला रोड इलाके में प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार रविवार सुबह अपने घर से निकले थे। घर से निकलते ही घात लगाए अपराधियों ने तीन-चार गोलियां चला मौके से फरार हो गए। गोली लगने से अरुण की घटनास्थल पर गिर गए। आनन-फानन में परिजन उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद एएसपी सारथ एसआर पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल हत्या का कारण अबतक साफ नहीं हो पाया है। हालांकि अरुण जमीन के खरीद बिक्री का काम करता था, इसलिय जमीन विवाद में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
इस संबंधी एएसपी सारथ एसआर ने बताया कि पुलिस की ओर से परिजनों से पूछताछ की जा रही है। लोगों का कहना है कि युवक प्रॉपर्टी डीलर था और जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई है। इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।
