अमृतसरः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के कार्यक्रताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी इस वक्त जश्न के मूड में है और इस अवसर पर आप नेता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल अमृतसर के नॉवेल्टी चौक पहुंचे और पटाखे फोड़कर, लड्डू बांटकर और भांगड़ा बजाकर जश्न मनाया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत सच्चाई की जीत है और माननीय अदालत ने देश के लोकतंत्र के पक्ष में फैसला दिया है और इसके लिए वह पूरे देश की जनता को बधाई भी देना चाहते हैं, मैंने कहा कि एक साल पहले अरविंद केजरीवाल ने इंडिया एलायंस बनाया था और उस इंडिया एलायंस के कारण मोदी कमजोर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों को अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बधाई देता हूं।