अमृतसर : गुरुनगरी में पिछले कई दिनों से पड़ भीषण गर्मी से बारिश होने से राहत मिली है। वहीं शहरवासियों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई है। गुरु नगर के निवासियों ने कहा कि आज बादल छाए हुए थे, उसके बाद बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया।
लोगो ने कहा कि शहर में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है, अगर पेड़ लगेंगे, तो पर्यावरण भी खुशहाल रहेगा। चिलचिलाती धुप और गर्मी से लोगो को चाहे कुछ पलो के लिए ही राहत मिली। लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी से निजात मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।