अमृतसरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बीेते दिन बैठक की थी। जिसके बाद पंजाब पुलिस के कई कर्मचारियों के तबादले किए गए। उन तबादलों को लेकर पंजाब पुलिस के कई कर्मचारियों में विरोध पाया जा रहा था, जिसे लेकर अमृतसर बॉर्डर रेंज के डीआइजी राकेश कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के कर्मचारियों में जो तबादलें हुए हैं वह पुलिस नीति के आधार पर हुए हैं और प्रत्येक कर्मचारी को ड्यूटी पर रहने के लिए कितने समय रहना है कि उसके समय हिसाब से पुलिसकर्मियों की बदली हुई है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई अफवाह ना फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस बहुत अच्छे से काम कर रही है और 2024 में अब तक 125 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की जा चुकी है और 35 से ज्यादा ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं। बता दें कि बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब के एसएसपी और डीआइजी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद कई पुलिस स्टेशनों में पुलिसकर्मियों के तबादले भी किए गए थे। जिसको लेकर पुलिस में रोष पाया जा रहा था। जिसके लिए पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार देखने को मिला कि किसी पुलिस अधिकारी को पुलिस कर्मियों के तबादलों को लेकर मीडिया के सामने स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है।
