जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकी हमले और कठुआ में सेना के साथ दहशतगर्दों की मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात संवेदनशील बन गए हैं। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि बाकियों की तलाश जारी है। इसे लेकर जम्मू संभाग में चप्पे-चप्पे पर जवानों ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है। वहीं, इसी बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा की। उन्हें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा संबंधी स्थिति बारे सारी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने उनसे आतंकवाद रोधी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करने को कहा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की व आंतकवाद गतिविधियों पर चर्चा की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की और मौजूदा हालातों का जायजा भी लिया।
जम्मू के इन-इन इलाकों में आतंकवादियों ने किया था हमला
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में कई आतंकी हमले हुए हैं। आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए हैं। जिमसें दस तीर्थयात्रियों की मौत हुई। साथ ही सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ। इसके अलावा, सात सुरक्षा कर्मी और कई अन्य घायल हुए हैं।
9 जून को आतंकवादियों ने बोला था हमला, अंजाम देने वाले आतंकी पर 20 लाख का इनाम
जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में से गुजर रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। आतंकवादियों की फायरिंग में बस भी खाई में जा गिरी थी, इसके बावजूद आतंकी बस में मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। इस हमले ने देश भर के लोगों को गमगीन कर दिया। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी पर 20 लाख का इनाम रखा गया है।