महोबाः उत्तर प्रदेश के जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनाटा गांव में भाजपा नेता पर हमला होने का मामला सामने आया है। जहां महोबा में लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी का विरोध करना भाजपा नेता को महंगा पड़ गया। आरोप है कि सपा की जीत से उत्साहित सपा समर्थक दबंगों ने बीजेपी के शक्ति केंद्र संयोजक पर प्राण घातक हमला किया है। इस दौरान पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने लाठी-डंडे और तेधार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भाजपा नेता पर जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों सहित अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक मइयादीन राजपूत को घेर कर सपा समर्थक दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात के पीछे की वजह लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी का समर्थन न करना बताया जा रहा है। घायल बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह लोधी का वह विरोध कर रहा था। जिस पर उक्त हमलावर द्वारा सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने का दबाव बनाया गया, जिससे इनकार करने पर सभी दबंग रंजिश मान रहे थे और इस लोकसभा चुनाव में सपा की जीत होने के बाद उक्त दबंगों ने बदले की नीयत से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
बताया जा रहा हैं कि भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक मइयादीन राजपूत अपने चचेरे भाई के साथ महुआ गांव से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते पर पहले से घात लगाए दबंग हमलावर हो गए। सशस्त्रदबंग लाठी डंडे और धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला कर भाजपा नेता को लहूलुहान का डाला और उसे अचेत अवस्था में छोड़कर मौत से फरार हो गए। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद हमलावर विकास,भूपेंद्र और हलकुट्टा सहित अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार बताती है कि जहीर के आधार पर तीन नामजद सहित अज्ञातों पर धारा 307 जानलेवा हमला करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।