अमृतसर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चलकर अमृतसर पहुंचने वाली एचआरटीसी की बस में ब्यास के पास एकाएक आग लग गई। आग लगने का कारण टायर फटना और फिर बस का अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकराना बताया जा रहा है। घटना के समय बस में चालक, ड्राइवर सहित 18 से 20 लोग मौजूद थे। बस की खिड़कियां तोड़कर सभी यात्री बस से बाहर कूद पड़े। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ ही देर में दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और पंद्रह मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
बस चालक कश्मीर चंद्र ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित बुढेर गांव में रहता है। वह कंडक्टर सुनील कुमार के साथ हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कंपनी की उक्त बस नंबर लेकर हमीरपुर से अमृतसर सवारियां लेकर आ रहा था। बस को हमीरपुर बस अड्डा से सुबह साढ़े दस बजे रवाना किया गया था और सवारियों को अमृतसर बस अड्डा पर शाम साढ़े पांच बजे पहुंचाना था। जैसे ही बस ने ब्यास पार किया तो गर्मी अधिक होने के कारण बस का अगला टायर फट गया। गति काफी होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और वहां रास्ते में पुल की ग्रिल से जा टकराई। इस बीच यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बस में भगदड़ मच चुकी थी। इतने में बस को आग लग गई। यात्रियों ने आग लगी बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर कर बाहर सड़क पर कूदना शुरू कर दिया। सभी यात्री सुरक्षित नीचे कूद चुके थे। इसके बाद आग की लपटों ने बस को चारों तरफ से घेर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी। लगभग आधे घंटे में दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी।