नई दिल्लीः नई दिल्ली : दिल्ली के cm अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल जाने से पहले पार्टी ऑफिस से लाइव हुए। केजरीवाल ने कहा कि वह जेल जा रहे है उन्हें नहीं पता कि इस बार उनके साथ क्या होगा। इसलिए वह पहले राजघाट गए और उसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। बजरंगबली उनकी मदद करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि उनके जिस्म और खून का हर कतरा देश के नाम है। एक्सिस्ट पोल के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह माइंड गेम खेली जा रही है। इस बार सरकार की हार होगी। जमानत के 21 दिनों के बारे मे बताते हुए कहा कि देश की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया। इसके वह सदैव आभारी रहेंगे।