जालंधर, ENS: बस्ती गुजा में पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए रजनी अंगुराल ने कहा कि सुमित मिंटू उसका बेटा है और वह उससे काफी प्यार करती है। महिला का आरोप है कि आज उसे 100 से अधिक लोगों ने हमला किया है। महिला ने कहा कि बीते दिन उसने सुमित के कहने पर अपनी शिकायत वापिस ले ली थी। महिला का कहना है कि आज विपक्ष के कुछ लोग से परेशान कर रहे है और कह रहे है कि उससे मंदिर की जगह छीन लेनी है। महिला ने कहा कि अगर कल को उसे कुछ हो जाता है तो उसके जिम्मेदार जोगेश मल्हौत्रा और लक्की मल्हौत्रा होंगे। महिला ने कहा कि मंदिर की जगह पर वह पैसा लगाकर उसमें रह रही है।
महिला ने कहा कि मुझे जगह इन लोगों ने नहीं दी है। महिला का आरोप है कि इन लोगों ने पंचवटी मंदिर गौंशाला को एक बिजनैस बनाया हुआ है, जहां गाय तड़पती रहती है। महिला ने कहा कि आज वह बूथ पर बैठे हुए थे, इस दौरान 100 से अधिक लोगों ने उन पर हमला किया। महिला ने कहा कि इस मामले को लेकर वह पुलिस को शिकायत देगी। महिला ने कहा कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं दूसरी ओर महिला द्वारा आरोप लगने पर व्यक्ति ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी भी देख सकते है कि बूथ किसका है और वहां पर किसने हमला किया है। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि पंचवटी मंदिर में सूट बांटने को लेकर रजनी द्वारा हंगामा किया गया था।
व्यक्ति ने कहा कि वहां पर सोसायटी की ओर से सूट दिए जा रहे थे, जबकि वहां पर किसी महिला ने भाजपा को वोट देने के मामले में सूट देने की बात नहीं की है। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि महिला का दामाद सहित अन्य रिश्तेदार नशे का कारोबार करते है। व्यक्ति ने कहा कि सुशील रिंकू के जीतने के बाद उक्त महिला के रिश्तेदारों पर नशा बेचने के मामले में कार्रवाई की जाएंगी। वहीं व्यक्ति का कहना है कि पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जांच की जानी चाहिए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी भूषण पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें हलके में झगड़ा होने की सूचना मिली थी। भूषण ने कहा कि घटना स्थल पर उन्हें भाजपा कार्यकर्ता राजेश मिले, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पर थप्पड़ मारने के आरोप लगाए। भूषण ने कहा कि इस मामले को लेकर जब कांग्रेस कार्यकर्ता से बात करने के लिए बूथ पर पहुंचे तो वहां पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएंगी।
