अमृतसर : पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। जैसे ही वोटिंग शुरू हुई तो पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से चुनाव लड़ रहा है। हलका खडूर साहिब से आजाद चुनाव लड़ रहे भाई अमृतपाल सिंह के माता-पिता ने अमृतसर के बाबा बकाला के अंतर्गत आने वाले गांव जालूपुर खेड़ा में वोट डाला।
