होशियारपुर: बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां छीनने का मामला सामने आया है। सैर करके महिला जैसे ही गली में प्रवेश करती है, तो पीछे से एक आरोपी आता है और महिला को नीचे गिराकर उसकी बालियां छीनकर भाग जाता है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना मॉडल टाउन थाने के अंतर्गत संत भाग नगर में शाम के समय अपने घर के पास सैर कर रही बुजुर्ग महिला बलबीर कौर के साथ हुई।
वह हाल ही में कनाडा से लौटी थी और इस घटना से डरी हुई है। टी-प्वाइंट पर सड़क पर बाइक पर बैठे 2 युवकों को देखकर जैसे ही महिला ने मुड़कर देखा, तो उनमें से एक लुटेरा पीछे से आया और उसकी गर्दन पकड़कर उसका बालियां छीनने की कोशिश की। महिला के चिल्लाने के बावजूद लड़के ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके कान से सोने की बालियां छीन ली और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
मामले की जांच कर रहे मॉडल टाउन थाने के एएसआई सुखदेव सिंह के अनुसार बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस झपटमार की पहचान करने की कोशिश कर रही है।