जालंधर, ENS: लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव प्रचार के लिए आज हलका फिल्लोर में पहुंचे थे।चुनाव प्रचार के चलते कई किसान नेता किसानों के साथ चन्नी से मुलाकात करने पहुंचे और चन्नी ने किसी झंडा लेकर किसान मजदूर एकता का नारा देते हुए किसानों की समस्याएं सुनी और आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर निशान साधा। जालंधर जिले के हल्का फिलोर में पढ़ते बड़ा गांव में चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे तो इस दौरान किसान नेता किसानों के साथ चन्नी से मिलने पहुंच गए और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए आज बड़ा गांव आए हैं और इस दौरान उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि किसान नेता किसानों के साथ उनसे मुलाकात करने आए और उनसे सवालात किया और और अपने नारे लगाकर जय जयकार की जिसकी उन्हें बहुत खुशी है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि किसान उनके कामों से काफी प्रभावित है और उनके बाद भाजपा वाला आया जिसके साथ उनकी बात बिगड़ गई थी।चन्नी ने कहा कि जो लीडर बुरे काम करेंगे लोग उनका डटकर विरोध करेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब सभी किसान यूनियन उनके पास आए थे और उन्होंने उनका स्वागत किया था और रेड कारपेट दिया था। किसने की सभी मांगे उसे समय हमने मान ली थी और जब अकाली दल की सरकार थी तो उन्होंने 8000 मुआवजा दिया था और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 12000 दिया था,लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री था तो मैं 17000 मुआवजा किसानों को दिया था।
जब मोदी की किसानों के साथ बात हुई थी तब भी वह किसानों के साथ खड़े थे और इस सरकार ने तो बुरा हल करके रख दिया है।चन्नी ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री कहते है किसान वजह नही जगह ढूंढ रहे है। किसान आंदोलन के चलते जब हरियाणा पुलिस ने पंजाब में आकर गोलियां चलाई और उसमें हमारा एक नौजवान किसान मर गया तब भी पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा की लोकसभा हलका जालंधर में डेवलपमेंट का बहुत बुरा हाल है सड़कों की हालत खस्ता है तो वही सरकारी अस्पताल भी अच्छे नहीं है एम्स को यहां लेकर आएंगे और यहां चल रहे गैर कानूनी कारोबार को बंद करवाया जाएगा।
