अमृतसरः लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का थामन थाम लिया। जिसके बाद पंजाब की राजनीति में एक अलग ही भूचाल देखने को मिला। वहीं इस मामले को लेकर आज सासंद गुरजीत सिंह औजला का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वह रवनीत बिट्टू को घर वापिस लाने की पूरी कोशिश करेंगे। गुरजीत सिंह औजला ने दावा किया है कि वह जल्द ही रवनीत सिंह बिट्टू से बात करेंगे और उन्हें कांग्रेस में वापस लाएंगे। औजला ने कहा कि वह और बिट्टू लंबे समय से दोस्त है।
उनका कहना है कि उन्हें घर वापिस लाने की बात की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रवनीत सिंह बिट्टू और हरजीत ग्रेवाल के बीच जो जुबानी हमले सुनने को मिल रहे हैं, उन्हें नहीं लगता कि वे भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा समय बिता पाएंगे। उन्होंने कहा कि बेशक यह उन दोनों का आपसी मामला है, लेकिन जितना वह रवनीत सिंह बिट्टू को जानते हैं, इस माहौल में वह कभी भी भारत जनता पार्टी में नहीं रह पाएंगे। सासंद औजला ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि बिट्टू फिर से कांग्रेस में शामिल हो और वह दोबारा चुनाव लड़कर कांग्रेस को जीत की ओर लेकर जाएं।