झारखंडः मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी विधायक ने पार्टी अध्यक्ष यानी अपने ससुर शिबू सोरेन को भेजी है। सीता ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है। बता दें कि सीता सोरेन पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी है।
