अमृतसर : पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों के तहत बुरे तत्वों और लूटपाट करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छेहरटा थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह और इकबाल सिंह के तौर पर हुई है। इस संबंध में अमृतसर के एडीसीपी प्रभजोत सिंह विरक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 26 फरवरी 2024 को रात करीब 10:30 बजे होंगे जसबीर सिंह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे और बाहरी दरवाजा खुला था कि 4 अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए।
एक आरोपी ने पिस्तौल निकाली और (कुल तीन) मोबाइल फोन छीन लिया और उसकी पत्नी सायरा के गले से सोने की चेन खींच ली और उन्होंने सभी को पिस्तौल दिखाकर एक तरफ रख दी और दूसरे आरोपी ने कमरे में रखी अलमारी के लॉकर से 2 सोने की रिंग लेडीज़ और 2 सोने की रिंग जैट्स निकाल लीं और जाते प्लेटिना मार्का मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए और धमकियां भी दी। जांच के दौरान आरोपी परमजीत सिंह और इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें अदालत ने 4 दिन के रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान और भी सामान बरामद हो सकता है। पुलिस ने बताया कि इनके साथियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
