अमृतसर: असम जेल में भूख हड़ताल पर बैठे वारिस दे के मुखी अमृतपाल सिंह और उनके साथियों की बिगड़ती हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए हेरिटेज स्ट्रीट में धरने पर बैठे परिवार के सदस्य आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने इस मामले को लेकर जत्थेदार से गुहार लगाई। पत्रकार से बात करते हुए, परिवार के सदस्यों ने कहा कि भाई अमृतपाल और उसके साथियों का भूख हड़ताल के कारण बुरा हाल हो रहा है।
जेल में बंद सभी के वजन 5 से 6 किलो कम हो गए है। परिवार का कहना है कि प्रशासन और किसे सरकारी अधिकारी द्वारा इस मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा। परिवार का आरोप है कि उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। इस संबंध में परिवार आज सिख पंथ के सर्वोत्तम स्थान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे हैं ताकि उनके बच्चों सार-संभाल कर उन्हें असम की जेल से पंजाब बुलाया जा सके। पंजाब की जेल में अमृतपाल के पहुंचने से उन्हें राहत मिल सके और परिवार की चिंताएं कम हो सके।