भरतपुर – जमीनी विवाद के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। 16 बीघा जमीन में से शराबी पति 9 बीघा का सौदा कर चुका था। बाकी बची 7 बीघा जमीन को पत्नी बचाना चाहती थी। उसने कोर्ट से स्टे ले लिया था। यह बात पति की इतनी नागवार गुजरी कि उसने खेत में जाकर फावड़े से पत्नी का मर्डर कर दिया। वारदात के वक्त आरोपी शराब के नशे में था। मामला डीग जिले के जनूथर थाना इलाके के गांव पथरेड़ा का है। जनूथर थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका बबीता (42) के भाई बलराम जाट निवासी उवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि सुबह 10 बजे उसकी बहन बबीता और देवर शीशराम (36) गेहूं के खेत में गुड़ाई का काम कर रहे थे।
इस दौरान शराब के नशे में उसका पति हरफूल (44) मौके पर पहुंचा। वह बबीता से बहस करने लगा। कुछ देर में उसने फावड़ा उठाकर बबीता के गर्दन पर दे मारा। बलराम ने बताया कि बबीता की शादी हरफूल से 2003 में हुई थी। हरफूल का बड़ा भाई रामफूल विमंदित है। छोटा भाई शीशराम है। तीनों भाईयों के पास 16 बीघा जमीन थी, जिसमें से 9 बीघा हरफूल ने बेच दिया था और शराब पीने लगा था। वह कुछ नहीं करता था। इस बात को लेकर उसका बबीता से झगड़ा चल रहा था।हरफूल बाकी बची 7 बीघा जमीन भी बेचने की फिराक में था। हरफूल जिद पर अड़ा था। परिवार के बाकी सदस्यों के सहयोग से बबीता ने बेचान पर कोर्ट स्टे ले लिया था। इससे हरफूल बौखला गया।
गुरुवार को भी वह खेत में इसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। गांव के सरपंच लक्ष्मण सिंह ने बताया- घटना मेरे सामने हुई। पंचायत घर के पास ही हरफूल का खेत है। मैं पंचायत घर से निकला तब हरफूल पत्नी से झगड़ा कर रहा था। बबीता खेत का काम कर रही थी। अचानक हरफूल ने फावड़ा उठाया। मैं भागा लेकिन मेरे पहुंचने से पहले हरफूल बबीता की गर्दन पर फावड़ा मार दिया। मैंने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे लोग जुटे और हरफूल को पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांधकर खेत में पटक दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से हरफूल को गिरफ्तार कर लिया गया।
