ऊना/ सुशील पंडित:हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसेज एवं जन कल्याण समिति आर्मड फोर्सिस व सिविल सर्विसज चंद्रलोक कालोनी के 24 युवा सेना भर्ती के लिए चयनित हुए है। भर्ती कार्यालय शिमला, मंडी, जालंधर, जम्मू का अग्रिवीर सैनिक जीडी का आर्मी का भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हिमाचल प्रदेश से 22, पंजाब से एक व जेएंडके से एक युवाओं ने कामयाबी हासिल की है। अमादमी से कुल 31 युवक प्रशिक्षण ले रहे थे, जिसमें 24 युवा चयनित हुए है।
ब्रिगेडियर जागीर सिंह कंवर (सेवानिवृत) पीएससी, एचसी ने कहा कि अकादमी द्वारा पिछले 22 वर्षों से युवाओं को सेना भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 14 युवा ऑफिसर बन चुके हैं। जबकि 6942 युवक एवं 180 युवतियां विभिन्न सैनिक, अर्ध सैनिक बलों, पुलस व अन्य सरकारी नौकरियों में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी ने अब सेना में आफिसर कोचिंग भी शुरु कर दी है। अभी तक एनडीए में चार लड़कों में से तीन चयनित हो चुके है।
जबकि एक डाक्टरी जांच में अयोग्य घोषित हुआ है। इनमें दो युवा एनडीए की ट्रेनिंग एनडीए खडग़वासला में कर रहे है। इस अवसर पर चीफ इजीनियर कर्ण सिंह (सेवानिवृत्त), निर्देशक कर्नल धर्मपाल वशिष्ट (सेवानिवृत) एलजीएससी, कर्नल कुलदीप सिंह (सेवानिवृत्त) वीएसएम,पीएससी, डॉक्टर अनुपमा मनकोटिया (निर्देशक रिर्सच एवं डिवेल्पमेंट), प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन विजय शंकर शर्मा (सेवानिवृत्त) ने चयनित युवकों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
