जालंधर : साइबर ठगों ने 2 बहनों से करीब 19 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में पैसे लगवाने के नाम पर फंसाया। थाना-8 की पुलिस को अमन नगर की रहने वाली राधा ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। जांच के बाद पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। पुलिस ने पीड़िता के अकाउंट स्टेटमेंट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पैसों का सोर्स पता कर रही है।अमन नगर निवासी राधा ने बताया कि वह डीएवी कॉलेज में कैमिस्ट्री की टीचर है। बीते माह में दोनों बहनों को एक अज्ञात नंबर के जरिए शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया था।

ग्रुप का नाम एलीवर्ल्ड वेल्थ ट्रेनिंग कैंप था। उसमें शेयर मार्केट ट्रेडिंग के टिप्स दिए जाते थे। ग्रुप में जुड़े लोगों को ट्रेडिंग कैसे की जाती है और मार्केट में पैसा कैसे सर्कुलेट होता है, इस बारे में बताया जाता था। राधा ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि जनवरी में उक्त ग्रुप में एक लिंक भेजा गया था। जिसमें कहा गया कि आईडी बनाकर इसमें कुछ पैसे लगाए जाएं। दोनों बहनों ने यकीन करके थोड़े पैसे लगाए। उक्त पैसे ब्याज लगने के बाद ज्यादा हो गए। ये सिलसिला 2-3 बार चला। उक्त पैसे समय से उनके अकाउंट में आए और उनका बैलेंस बढ़ता गया। ये सारी ट्रांजेक्शन दिसंबर की है।