जालंधर, ENS: बस्तीयाद इलाके के शिव नगर में मामूली बात को लेकर दो पक्षो में विवाद होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ऑटो लोड करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस दौरान आरोप लगाए जा रहे हैं की जमकर एक पक्ष द्वारा ईंटें बरसाई गई।
इस दौरान तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर गली में भारी हंगामा हो रहा है। मामले की जानकारी देते हुए अन्यया ने बताया कि वह घर के बाहर ऑटो लोड करवा रहे थे एक दौरान दूसरे पक्ष द्वारा हंगामा करना शुरू कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी दी गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
