जालंधर, (ENS): विद्या भारती की प्रांतीय ईकाई सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा पंजाब में 238 संस्कार केंद्र (सिंगल टीचर स्कूल) चलाए जा रहे हैं। इन्हीं संस्कार केंद्रों पर 19 मिनट की ‘डाक्यूमेंट्री’ फिल्म निर्माता द्वीप राज कोछड़ जो कि विद्या भारती के पूर्व छात्र भी हैं द्वारा बनाई गई | इसी डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने किया |
लोकार्पण के बाद मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि विद्या भारती एक अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान है जो देश में शिक्षा का उजाला फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है | सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा पंजाब में चलाए जा रहे संस्कार केंद्रों में प्रतिदिन सायं को ऐसे बच्चों को जो शिक्षा से दूर हैं, को शिक्षा के साथ साथ देशभक्ति के संस्कार भी दिए जा रहे हैं |
इस मौके पर महामंत्री डा.नवदीप शेखर, संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रमोद कुमार, वित्त सचिव ठाकुर विजय लघु उद्योग भारती के अरविंद धूमल व अन्य उपस्थित थे।
