जालंधर,(ENS): एस.एस.पी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर करतारपुर सब डिवीजन की मक़सूदा थाना की पुलिस ने लूटपाट और चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करमजीत सिंह उर्फ कमल निवासी गांव विधिपुर और अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी गांव लिदडां के रूप में हुई है।
डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि मकसूदां थाना के प्रभारी सिकंदर सिंह की टीम को शिकायत मिली थी कि गांव नूसी के पास लगे टावर के पास तीन व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों के बल पर लूट कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो आरोपियों को पहचान लिया। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों को काबू कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन और तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया है। इसके इलावा आरोपियों के कब्जे से दो बाइक, छह इनवर्टर की बैटरीयां और छह मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने दस वारदातों को अंजाम दिया था । पुलिस दोनों आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी करमजीत और अमनदीप पर पहले ही 2 मुकदमे दर्ज हैं।
