जालंधर (ENS) : मैंबरों चौक मे दो वाहनों के चालकों के भिड़ने का मामला आया है। गाड़ी के चालक रंजीत कुमार ने बताया कि वह अपनी साइड जा रहा था। तभी पीछे से आकर बाइक चालक ने उसे रुकना का इशारा किया। वह जब गाड़ी रोक कर बाहर निकला तो बाइक चालक ने उस पर हमला कर दिया।
दूसरी ओर बाइक चालक लवप्रीत ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ जा रहा था उक्त चालक ने गाड़ी बाइक के साथ लगा दी ,जो उसकी पत्नी के पैर पर लगी। जब उन्होंने उसे रोका तो गाड़ी चालक ने रोड से उस पर धावा बोल दिया। इस भिड़ंत में दोनों ही जख्मी हुए है। पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रही है।
