ऊना/सुशील पंडित :आज एनएसएस ईकाई व स्पोर्टस डिपार्टमेंट अटल बिहारी वाजपेई राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंगाणा के तत्वाधान में साप्ताहिक कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर एड्स जागरुकता थीम के तहत ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान फाइनल ईयर की छात्रा सपना ने और द्वितीय स्थान फाइनल ईयर की छात्रा प्रियंका मनकोटिया ने और तृतीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा अंकिता ठाकुर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एनएसएस ईकाई व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के इंचार्ज प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी बताया कि निर्देशक हायर एजुकेशन हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार इस वर्ष साप्ताहिक राष्ट्रीय युवा दिवस जो की 12 जनवरी से लेकर 26 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम वह गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । जिससे कि अधिक से अधिक युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक किया जा जायगा। नउन्होनें कहा कि एचआईवी / एड्स एक जानलेवा बीमारी है, जिसका अब तक कोई इलाज नहीं है। एचआईवी से संक्रमित होने वाला पीड़ित जीवनभर के लिए इस वायरस से ग्रसित हो जाता है। हालांकि विशेषज्ञों ने एचआईवी से बचने के कुछ उपाय बताए हैं। एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास करना अति आवश्यक है।
एड्स जागरुकता थीम के तहत ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित
Disclaimer
All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
