जालंधर, ENS: पृथ्वी नगर नजदीक न्यू देयोल नगर में एडवोकेट के घर को चोरों ने निशाना बनाया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित एडवोकेट राजकुमार भगत ने बताया कि वह कचहरी में काम के चलते गए हुए थे। जहां उनका रेनोवेशन का काम चल रहा है। इस दौरान उन्हें दोपहर को फोन आया कि कोई व्यक्ति उनके घर में घुसे हुए है और उनके घर के ताले टूटे हुए है। जिसके बाद इलाका निवासियों ने शोर मचाया तो उक्त चोर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट के ताले टूटे हुए थे। इस दौरान चोरों ने सब्बल से अलमारी को तोड़ा हुआ था। इस दौरान चोर लाखों की नगदी लेकर पैदल ही फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि 3 चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उनकी 2 से ढाई लाख की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
