अमृतसर : पंजाब में नशे के मामले बढ़ते ही जा रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पंजाब में नशा और चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार और पुलिस नशे की रोकथाम को लेकर तरह-तरह के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई काफी डरावनी है। नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती के बावजूद युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे है। नशे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है।
ताजा वीडियो जिला अमृतसर का सामने आया है। जिसमें एक युवक नशे की हालत में नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। यह वीडियो अमृतसर खालसा कॉलेज के बाहर नशे की हालत में एक युवक का वीडियो सामने आया है।जिसमें खालसा कॉलेज के बाहर नशे में धुत युवक अजीबोगरीब हरकतें कर रहा है।