जालंधर/ENS: हर साल परेड करवाने वाले मशहूर कर्नल करनबीर का आज निधन हो गया। इस कर्नल के निधन को लेकर उनके पिता ने बताया कि उनके बेटे ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकवादियों के साथ मुकाबला किया। इस दौरान उनके बेटे ने हाथी को मार गिराया और अपने साथियों की हिफाजत की। दरअसल, कर्नल करणवीर की 2015 में आंतकियों के साथ मुठभेड़ का दौरान गोली लग गई थी।
इसके बाद से ही कर्नल कारणबीर अस्पताल में भर्ती थे। बेटे के शहीद होने के बाद मीडिया के सामने आए पिता ने बताया कि काफी समय से जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद आज उनका बेटा जिंदगी की जंग हार गया। पिता ने कहा कि बेटे को लेकर आर्मी के अधिकारियों ने और आर्मी अस्पताल पर प्रबंधकों ने उनका पूरा सहयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पारिवारिक सदस्यों ने और उनके रिश्तेदारों ने भी इतने सालों तक उनका सहयोग दिया।
