महिला कैदियों के आरोपों के बाद मीडिया को देख भागी जेल सुपरिटेंडेंट
लुधियानाः केंद्रिय जेल एक बार फिर से विवादों में घिरती हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में पुरुष कैदियों ने जेल को लेकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चौकाने वाले खुलासे किए थे। अभी वह मामला थमा नहीं था कि आज मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लाई गई महिला कैदियों ने जेल सुपरिटेंडेंट चचंल कुमारी को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए है। इस दौरान महिला कैदियों ने जमकर हंगामा किया। महिला कैदियों ने आरोप लगाए है कि जेल में सुपरिटेंडेंट उनके कपड़े उतरवाकर उन पर कई शारीरिक जुल्म भी करती है। इस दौरान कैदी महिलाओं ने जेल सुपरिटेंडेंट को लेकर मीडिया के सामने कड़ा विरोध भी किया।
वहीं इस मामले को लेकर जब जेल सुपरिटेंडेंट चचंल से मीडिया ने बात करने की कोशिश तो वह मीडिया को देखकर कैमरे के सामने आने की जगह वहां से भागती हुई दिखाई दी। इस दौरान एक महिला ने मीडिया को कहा कि उसने सुपरिटेंडेंट के खिलाफ डीसीपी को शिकायत भी लिखी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला कैदी ने आरोप लगाए है कि सुपरिटेंडेंट चंचल कुमारी उन्हें मुजरा करने वाली कहती है और उन्हें बालों से पकड़कर उनके साथ बदसलूकी करती है।
