अमृतसरः शहर में आए दिन मारपीट और लड़ाई-झगड़े के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर के कोट खालसा के इंदिरा कॉलोनी इलाके का सामने आया है। जहां उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब गली में रहने वाले दो परिवार आपस में भिड़ गए। जानकारी देते हुए बलजिंदर कौर ने बताया कि जब वह देर रात एक कार्यक्रम से अपने घर लौटे तो गली में सुखविंदर सिंह नाम के व्यक्ति की मोटरसाइकिल पहले से ही खड़ी थी। इसी दौरान उनकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई और मोटरसाइकिल जमीन पर गिर गई।
जिसके कारण दोनों के बीच काफी देर बहसबाजी होती रही। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान दोनों में मामला इतना बढ़ गया कि सुखविंदर सिंह ने उनके घर पर पथराव शुरू कर दिया और जिसके कारण उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित बलजिंदर कौर ने पुलिस से न्याय की मांग की है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस ने कहा कि उनकी टीम ने मौके पर जाकर घटना का जायजा ले लिया है। जिसके बाद दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान एक पक्ष को चोटें भी आई है। पुलिस ने कहा कि एमएलआर की रिपोर्ट के आने के बाद कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।
