अमृतसरः जंडियाला गुरू में आज सुबह पुलिस और गैंगस्टर में गोलियां चली थी। जिसमें गैंगस्टर अमरजीत अमरी को पुलिस ने मार गिराया। उक्त आरोपी 3 मर्डर केस में शामिल था। ववहीं मृतक अमरजीत सिंह के परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। अमरजीत अमरी की मौत के बाद उसका परिवार मीडिया के सामने आया है। जहां परिवा रने बताया कि वह पहले राजगिरी के यहां काम लेबर का करता था। परिवार ने कहा कि वह पिछले ढाई साल से घर नहीं आ रहा था। इस मामले लेकर मीडिया ने जब परिवार से पूछा कि उनके बेटे के पास से हेरोइन बरामद हुई थी। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में कुछ नहीं पता।
बता दें कि इस मामले को लेकर एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमरी को कल गिरफ्तार किया गया था। अमरी ने पुलिस की पूछताछ में कहा था कि उसने नहर के किनारे 2 हेरोइन छुपा रखी है। जिसके बाद पुलिस टीम सुबह 9 हेरोइन की रिकवरी के लिए वहां गई हुई थी। वहां उसने पिस्टल भी छिपा रखा था। उसने हेरोइन निकालने के बहाने वहां रखे पिस्टल से फायरिंग कर दी। फिर वह हथकड़ी समेत ही भागने लगा। उसकी गोली से एक अफसर जख्मी हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह सीधी फायरिंग करता रहा। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर के फायरिंग में इस्तेमाल 9 एमएम का पिस्टल और 30 बोर के कारतूस बरामद किए गए हैं। एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल यह किस गैंग से जुड़ा था, इसके बारे में जांच की जा रही है। अमरी बीते दिनों जंडियाला गुरु के बाबा, साजन प्रधान, जेई और एक अन्य के कत्ल में शामिल था। उन्होंने कहा कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। शव का पोस्टमार्टम होगा। घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। गैंगस्टर के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं इस मुठभेड़ में घायल पुलिस मुलाजिम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मुलाजिम की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अभी यह पता नहीं लग पाया है कि मुलाजिम को कितनी गोलियां लगी हैं।