अमृतसरः पंजाब में बेअदबी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार बेअदबी के मामलों में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। वहीं अब ताजा मामला फतेहगढ़ शुकरचक में गुरुद्वारा साहिब से सामने आया है। जहां बेअदबी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय गांव वासी वहीं मौजूद थे। इस दौरान गांव वासियों ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए सेवादार ने बताया कि वह रोज की तरह बीते दिन गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह में सेवा करने गया था।
इस दौरान गुरप्रीत सिंह नाम का एक व्यक्ति संगत के साथ अंदर आया। उसने अंदर आते ही चौर साहिब को नीचे फैंक दिया और उसे पैरों से मसलना शुरु कर दिया। उन्होंने आरोपी को ऐसा करने से रोका और संगत के साथ मिल कर उसे काबू कर लिया। आरोपी गुरप्रीत उसी गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।