जंडियाला गुरु: अमृतसर जंडियाला गुरु में नहर के किनारे आज सुबह पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलियां चलने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ के बाद एक गैंगस्टर की मौत हो गई। खबर है कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। मारे गए गैंगस्टर की पहचान अमृतपाल अमरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस उसे रिकवरी के लिए ले जा रही थी, तभी उसने पुलिस का हथियार छीनकर गोली मार दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमृतपाल अमरी नशा सप्लाई करता था, जो काफी समय से पुलिस की तालाश में था।
बताया जा रहा है कि मारा गया गैंगस्टर 3 मर्डर केस में शामिल था। एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि अमरी को कल गिरफ्तार किया गया था। अमरी ने पुलिस की पूछताछ में कहा था कि उसने नहर के किनारे 2 हेरोइन छुपा रखी है। जिसके बाद पुलिस टीम हेरोइन की रिकवरी के लिए वहां गई हुई थी। वहां उसने पिस्टल भी छिपा रखा था। उसने हेरोइन निकालने के बहाने वहां रखे पिस्टल से फायरिंग कर दी। फिर वह हथकड़ी समेत ही भागने लगा। उसकी गोली से एक अफसर जख्मी हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह सीधी फायरिंग करता रहा। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से गैंगस्टर की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर के फायरिंग में इस्तेमाल किए 0.30 बोर के चाइनीज पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल यह किस गैंग से जुड़ा था, इसके बारे में जांच की जा रही है। वहीं इस मुठभेड़ में घायल पुलिस मुलाजिम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मुलाजिम की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अभी यह पता नहीं लग पाया है कि मुलाजिम को कितनी गोलियां लगी हैं।