अमृतसरः जालंधर में किसानों ने कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक खाली कर दिया है। जिसके बाद उनकी सरकार से 12 बजे से मीटिंग शुरू हो गई है। वहीं अब अमृतसर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। किसान संगठन 12 बजे से अनिश्चितकाल के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं।
अमृतसर में रेलवे लाइनों पर बैठे किसानों की मांग केंद्र द्वारा शुरू किए गए भारत-माला प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर है। किसान संगठनों का कहना है कि भारत माला प्रोजेक्ट में अमृतसर व आसपास के जिलों में से कई किसानों ने उनकी जमीन कम दाम में एक्वायर करने और इस राशि में घोटाले के आरोप लगाए हैं।
किसानों का कहना है कि कुछ किसानों को दाम से अधिक पैसे दिए गए, जबकि साथ लगते किसानों की जमीनों के दाम कई गुना कम दिए गए हैं। अधिकारियों को शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद किसानों को ये कदम उठाना पड़ा है।