जालंधर,ENS: कमिश्नरेट और देहात पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना लांबड़ा की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसी तरह थाना सदर नकोदर की पुलिस ने लूटपाट के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित ने गश्त के दौरान आरोपित जश्नप्रीत नायर पुत्र कश्मीर चंद निवासी सिंहपुर वेट थाना मेहतपुर को 10 ग्राम हेरोइन के साथ दबोच कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थाना सदर नकोदर की पुलिस ने तेजधार हथियार दिखाकर लूटपाट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तेजधार हथियार, एक मोटरसाइकिल और दो हजार रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ मनी निवासी चन्नणपुर थाना सदर जमशेर और रोहित कुमार उर्फ सनी निवासी गांव ढोडे समराए के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को रमेश सिंह निवासी गांव बजूहां खुर्द ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो अज्ञात व्यक्ति मारपीट कर दो हजार रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए थे। जिन्हें उनकी टीम ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

कमिश्ररेट थाना 6 के प्रभारी इंस्पेक्टर अजायब सिंह औजला की टीम के एएसआई सौरभ थापर ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक एक्टिवा बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान निक्का उर्फ पापी निवासी बागवाला मोहल्ला शाहकोट के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ अलग-अलग थानों में 3 मुकद्दमे दर्ज हैं। पुलिस सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और वारदातें हल होने की संभावना हो।