जालंधर (ENS ) : महानगर में चोरी और लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। मॉडल हाउस में देर रात चोर एक घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित वरिंदर ने बताया कि उन्होंने घर किराए पर दिया हुआ है और देर रात करीब 3 बजे दो चोर घर के ताले तोड़ दाखिल हुए।
चोर घर से 7 से 8 लाख रुपये का सोना और 10 हज़ार रुपए की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है ।