इंदिरापुरमः कोतवाली क्षेत्र की शिप्रा सनसिटी बीट पर तैनात मुख्य आरक्षी सचिन को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 500 रुपये लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शनिवार को एक शिक्षक के ट्विटर हैंडिल से आरक्षी का पैसे लेते वीडियो सामने आया था। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन ने वीडियो देखकर शिकायत पर आरोपी पुलिस उपायुक्त ने हेड कांस्टेबल सचिन राघव को निलंबित कर जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी है। शिप्रा सनसिटी सोसायटी में रहने वाले शिक्षक रविंद्रनाथ दूबे ने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
इंदिरापुरम कोतवाली से सत्यापन के कागजात शिप्रा सनसिटी बीट पर मुख्य आरक्षी सचिन राघव के पास गए थे। आरोप है कि दो पहले उन्हें पुरानी चौकी पर बुलाया गया। वहां सत्यापन के लिए आरक्षी ने 500 रुपये रिश्वत ली थी। उसका उन्होंने वीडियो बना कर मोबाइल में कैद कर लिया। शनिवार दोपहर में उन्होंने वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर आरोपी सचिन राघव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। ट्विटर पर शिकायत का अधिकारियों ने संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की। पुलिस महकमे में खाकी वर्दी पर लगातार दाग लगने से आला अफसर का सिरदर्द बना हुआ है।
इस मामले में अलग तरह की जल्दबाजी देखने को मिली। चर्चा थी कि आमजन में बदनामी के डर के कारण शिकायतकर्ता पर दबाव देकर वीडियो डिलीट करा दिया गया। हालांकि डीसीपी ट्रांस हिंडन हैंडिल से शनिवार शाम 4:52 पर उक्त ट्वीट में प्रदर्शित पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर अन्य विभागीय कार्रवाई के लिए एसीपी इंदिरापुरम को निर्देशित किया गया है, ट्वीट को लोगों ने पढ़कर चर्चा की।