नई दिल्ली : करोल बाग के इलाके में गुरुवार सुबह होते ही एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना है। आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल कर्मी आग पर काबू पानी की कोशिश में जुटे है। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है। दिल्ली फायर विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे है। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के डिविजनल अफसर वेदपाल का कहना है कि आग के कारणों का पता नहीं चला है।

इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली फायर विभाग के अफसर के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह छह बजे की है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। आगे की जांच जारी है। सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थी। घटना में गोदाम के अंदर रखा टेंट का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।