ऊना/सुशील पंडित: जिला परिषद केडर के कर्मचारियों का विलय ग्रामीण विकास विभाग में किया जाए । यह मांग बुधवार को जिला ऊना अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान रजनीश शर्मा ने प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद कर्मचारियों को स्टेट केडर करना न तो न्याय संगत है और न ही तर्क संगत। उन्होंने कहा कि इन को तमाम वित्तीय लाभ देने के साथ साथ इन्हे ग्रामीण विकास विभाग में विलय किया जाये।
लेकिन अब स्टेट केडर से इस वर्ग में निराशा का आलम है। जिला प्रधान ने सरकार से मांग की है कि जिला परिषद केडर के कर्मचारियों का विलय ग्रामीण विकास विभाग में करके इस वर्ग को न्याय प्रदान किया जाए।