नई दिल्ली : यूपी के लखीमपुर खीरी में फिल्म देखने गए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक एक सिनेमा हॉल में गदर-2 फिल्म देखने का इंतजार कर रहा था। जिसके चलते उसे सीने में जोर से दर्द उठती है और वह कुर्सियों पर जा गिरता है।ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि युवक थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी मोहल्ले का रहने वाला था और 32 वर्षीय का था।
युवक की पहचान अक्षत तिवारी के तौर पर हुई है। अक्षत तिवारी महेवागंज में रजत मेडिकल स्टोर के नाम से दवाई की दुकान चलाते थे। सदर कोतवाली के फन मॉल की घटना बताई जा रही है। अक्षत गदर-2 फिल्म देखने के लिए फन सिनेमा हॉल गया था। जैसे ही वो फोन पर किसी से बात करता हुआ सिनेमा हॉल के गेट पर पहुंचा, हार्ट अटैक आने से गिरकर उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी।