फिरोजपुर : बाढ़ की स्थिति भयानक होती जा रही है आज सुबह हरिके हेड से 261568 क्यूसिक पानी डाउन स्ट्रीम की तरफ छोड़ा गया। जिससे फिरोजपुर के सतलुज के साथ लगते सभी गांव इस पानी की चपेट में आ गए। हालांकि जिला प्रसाशन की तरफ से लोगों को पहले ही आगाह कर दिया था और गांव खाली करने को कहा गया था। कुछ लोगों को समझा कर बाहर भी ले आया गया, पर कल रात से ही पानी भारी मात्रा में आने के कारण फिरोजपुर के सरहदी गांव राजो के घाटी भाने वाला, टेडी वाला, कालू वाला हजारा चांदी वाला गांव के अलावा और कई गांव पूरी तरह से पानी से घिर गए और खुद ही लोगों ने अपना घरेलू सामान ट्रॉलियों पर लोड करना शुरू कर दिया गया और अपने पालतू जानवरों सहित गांव को खाली कर दिया।
इन गांवों को जोड़ने वाला पुल जो पिछली बार भी पानी के कारण बह गया था इस बार भी पानी वहा मार कर रहा है और पुल के रैंप बहना शुरू हो गया है। जिला प्रसाशन और गांव के लोग और आर्मी इस पुल पर बोरियां भर कर इसको टूटने से रोकने का प्रयास कर रहे है।
