फिरोजपुर : सतिया वाला मोड में 2 मोटरसाइकिलो में आपसी जबरदस्त टक्कर में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज कुमार निवासी बिहार के तौर पर हुई है। मृतक के साथी सोनू ने बताया कि दिहाड़ी करने के बाद जब दोनों युवक अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर को वापस जा रहे थे, अचानक दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल वाले ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके साथ बैठे सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूरज कुमार बिहार से पंजाब के जिला फिरोजपुर में आया हुआ था। जांच अधिकारी ने बताया कि इन मोटरसाइकिल लोगों की टक्कर में सूरज कुमार प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है जिसको लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सुखदेव सिंह दूसरे मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
