नई दिल्ली : देश में आवास की कीमत लगातार बढ़ रही है। पिछले साल से तुलना करके देखा जाए तो मकानों के दाम में औसतन 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि देश के टॉप-8 शहरों में से कुछ जगह इनकी कीमत अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। यानी अब मकान खरीदना आम आदमी के लिए पहले से मुश्किल ही होता जा रहा है।
मकानों के दाम बढ़ने को लेकर ये अध्ययन रियल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई ने कॉलियर्स लाइसेस फोरस के साथ मिलकर किया है। इस अध्ययन की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। साल 2023 की अप्रैल-जून तिमाही में पिछले साल के मुकाबले मकानों के दाम सबसे ज्यादा कोलकाता में बढ़े हैं। यहां आवास की कीमत में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये देश के आठ टॉप शहरों में सबसे अधिक है। इसके बाद लिस्ट में दूसरा नंबर दिल्ली-एनसीआर रीजन का है। यहां प्रॉपर्टी की कीमतें सालभर में 14 प्रतिात बढ़ी हैं, जबकि हैदराबाद में कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 13 प्रतिशत का रहा है। इसके अलावा पुणे में ये बढ़ोतरी 11 प्रतिशत और अहमदाबाद-बेंगलुरू में 10 प्रतिशत की रही है, जबकि चेन्नई में कीमतें मात्र 6 प्रतिशत ही बढ़ी हैं।
वहीं दूसरी ओर देश की सबसे महंगी सिटी मुंबई में यूं तो प्रॉपर्टी के रेट काफी ऊंचे हैं। लेकिन देश के टॉप-8 सिटी में ये इकलौता ऐसा शहर है जहां सालभर में प्रॉपर्टी के दाम कम हुए होंगे। मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में प्रॉपर्टी की कीमतों में बीते साल के मुकाबले 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। देश के सबसे महंगे इलाकों में से एक कुछ मुंबई में ही हैं। इसमें साउथ बॉम्बे के साथ-साथ ब्रांदा और कुर्ला भी शामिल हैं।