हिमाचल: कांगड़ा में पौंग डैम झील से आज फिर पानी छोड़ा गया है। सुबह 9 बजे पौंग डैम झील प्रबंधन ने आज 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है। यह निर्णय बीबीएमबी की गाइडलाइन के अनुसार लिया गया है। इससे पहले भी दो दिनों तक लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। प्रतिदिन 55 हजार क्यूसेक पानी बढ़ाया गया है। फिलहाल पौंग डैम झील में करीब 1 हजार 376 फीट पानी है। पौंग डैम में 1 हजार 390 खतरे के निशान हैं। जबकि पौंग डैम की क्षमता 1 हजार 410 है। बता दें कि हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है। बादल फटने की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। ऐसे में डैमों में पानी बढ़ रहा है।
ताजा हालात को देखते हुए प्रशासन को पानी छोड़ना पड़ा है। इस बीच, भाखड़ा डैम का जल स्तर आज 1658.01 फीट तक पहुंच गया, भाखड़ा डैम में 51441 क्यूसेक की आमद दर्ज की गई, जबकि टर्बाइनों के माध्यम से डैम से केवल 41994 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350 क्यूसेक, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150 क्यूसेक और सतलुज नदी में 18600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।