पठानकोट/अनमोल: हलका भोआ गांव राजपुरा की लंबरदारी के चुनाव को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के उमीदवार कुलदीप कुमार ने सरपंच के बेटे पर शराब पीकर हमला करने के आरोप लगाए है। जानकारी देते हुए कुलदीप ने बताया कि उसने लंबड़दारी हासिल करने के लिए आवेदन पत्र दाखिल किये थे। आज वह गांव के लोगो को उसके हक़ में गवाही दिलवाने के लिए लाया था। लेकिन जैसे ही तहसील काम्प्लेक्स लंच ब्रेक हुई तो नीरज और उसके साथियो ने उस पर दावा बोल दिया। इस मामले को लेकर ॐ प्रकाश ने बताया की उसे करमचंद ने गवाही देने के लिए बुलाया था। लेकिन जब गवाही देकर बाहर आए तो विक्की और जस्सा महिला सरपंच के साथ झगड़ा कर रहे थे।
जिसके बाद गांव के लोगों ने झगड़ा छुड़वाया। नीरज और उसके समर्थक आप पार्टी से संपर्क रखते हैं और गांव के लोग महिला सरपंच और पंच के पक्ष में उतरे। वहीं सरपंच के बेटे ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मैंने जिंदगी में कभी शराब नहीं पी है। उन्होंने कहा प्रशासन चाहे तो उसका डोप टेस्ट करवा ले। मैं तो पूर्व लंबरदार नत्थूराम के बेटे को लंबरदारी दिलाने के हक़ में समर्थकों के साथ गया था।
