हमारा अस्तित्व, जीवन की गुणवत्ता स्वस्थ प्राकृतिक पर्यावरण पर निर्भर: सुशील राणा
ऊना/सुशील पंडित : हरियाली वन महोत्सव के तहत पंचायत तनोह के गांव कैहलवीं में वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्यअतिथि जिला वन अधिकारी सुशील राणा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर 80 पौधे,विभिन्न प्रजातियों के रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम करें। वृक्ष कार्बन डाई आक्साइड को वातावरण से समाप्त कर जीवन दायी आक्सीजन देने का काम करते हैं। सुबह चार बजे जो वायु बहती है उसे ही प्राण वायु कहते हैं। जो फेफड़े, स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। हमारा अस्तित्व, जीवन की गुणवत्ता स्वस्थ प्राकृतिक पर्यावरण पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाने के साथ-साथ उनका रखरखाव भी जरूरी है।
जंगलों से हमें कई प्रकार की जड़ी-बूटियां मिलती हैं, जिससे कई जीवनरक्षक दवाइयां बनती हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बिना हमारा जीवन कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल से पेड़-पौधों का विशेष महत्त्व रहा है। इस अवसर रेंज अफसर अश्विनी, बीओ बाल किशन, पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, उपप्रधान नरेन्द्र, पंचायत समिति सदस्य जोगिंद्र देव आर्य ,बन रक्षकों समेत अन्य लोग मौजूद थे।
