जालंधर, ENS: नकोदर में स्थित डेरा बाबा लाल बादशाह दरबार में सीएम भगवंत मान नतमस्तक हुए। इस दौरान सीएम मान के साथ उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर मान, निकाय मंत्री बलकार सिंह और भाजपा सासंद हंसराज हंस मौजूद रहे। बता दें कि दरबार पर अलमस्त बापू लाल बादशाह जी का 3 दिवसीय वार्षिक मेला चल रहा है। जो दरबार के मुख्य सेवादार विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री साईं हंस राज हंस दरवेश के नेतृत्व में भक्तिभाव के साथ शुरू हुआ।
सीएम मान और उनकी पत्नी बापू लाल बादशाह के चरणों में नतमस्तक हुए और संगत के साथ रू-ब-रू हुए। बता दें कि 3 दिवसीय मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु, धार्मिक और राजनीतिक नेता आते हैं और दाता जी के चरणों में माथा टेकते हैं और मन्नतें मांगते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि दरबार में नतमस्तक होकर मुझे बहुत ज्यादा सुकून मिला है। क्योंकि यह धरती पीरों फकीरों की है और यहां पर तो बेसुरा भी सुखी अंदाज़ में मधुर आवाज में गाने लगता है। सच्चे दरबार पर आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि नजर आ रहा है कि पंजाब रंगला पंजाब की ओर बढ़ रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि इस वक्त पंजाब कुदरती आपदा से लड़ रहा है, लेकिन हमारे पंजाब की खासियत है यह जितनी बार भी गिरा है, इतनी बार ही उभर कर सामने आया है। मैं नहीं कहता कि मैं पंजाब को लंदन पेरिस बनाऊंगा, लेकिन अपने पंजाब को फिर से अपना रंगला पंजाब जरूर बनाऊंगा और इसी पंजाब कोसभी लोग देखना चाहते हैं। अगर मैं हरे पेन को आप लोगों की खुशहाली के लिए नहीं चलाऊंगा, तो आप लोग मुझे डांट देना, मेरा हाथ पकड़ कर मुझे समझा देना, मेरी भी पूरी कोशिश रहेगी अपने चापलूसी करने वाले लोगों को छोड़कर अपने पंजाब के लोगों की सेवा करो। क्योंकि अगर आप लोग किसी और से कलम लेकर मुझे दे सकते हैं, तो मुझसे कलम लेकर भी किसी और को भी दे सकते हैं।
