मोगाः इंसाफ लेने के लिए जिला मोगा के गांव धर्म सिंह वाला की महिला सरबजीत कौर परिवार में जमीनी विवाद को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर पानी वाली टैंकी पर चढ़ गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने महिला को समझाया ओर उसे इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान करीब 4 घंटे बाद की कड़ी मशक्त के बाद सरबजीत कौर को पानी की टैंकी से नीचे उतारा गया है। दरअसल, सरबजीत कौर का आरोप है कि उनको परेशान किया जा रहा है। उसने बताया कि उनकी जमीन धर्म सिंह वाला में शेल्लार के पास है और हमारे ही रिश्तेदारों ने आज मेरी जमीन पर लगाई हुई धान की फसल तबाह कर दी है। महिला ने बताया कि पहले भी 2 बार ऐसा किया गया।
जिसकी मैंने शिकायत भी की थी, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने कहा कि आज फिर इन लोगों ने मेरे सारे धान की फसल को तबाह कर किया है। जिसके बाद प्रशासन से भी इंसाफ ना मिलने से परेशान होकर मरने के लिए पानी की टैंकी पर चढ़ गई। इस दौरान महिला ने अपने आपको आग लगा लेने की धमकी दी और कहा कि इसके जिमेदार यह सभी लोग होंगे। वही सरबजीत कौर ने एक पत्र भी लिखा है जिस पर उसको ओर उसके परिवार को परेशान करने वालो के नाम भी उसने लिखे है।
वही मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया की इनका जमीन का पारिवारिक झगड़ा है। आज महिला को बयान लिखवाने के लिए बुलाया था और जब यह लोग अपने बयान लिखवाने के लिए आए थे। इस दौरान महिला के घर पर पीछे कोई नहीं था। जिसके बाद दूसरी पार्टी ने इनका सारा धान नष्ट कर दिया। हमने इसको भरोसा दिया है कि आप नीचे आ जाओ और बयान लिखवा दो, हम आपकी शिकायत पर करवाई करेंगे। इन दोनों पार्टियों के ऊपर पहले भी मामले दर्ज है ओर यह इनका पारिवारिक मामला है।