पठानकोट:अनमोलः जिला पठानकोट में आज भी कई गांव ऐसे है, जो आज तक सरकारों की अनदेखी का शिकार होते आ रहे है। ऐसा ही हल्का भोआ में एक गांव है जो आज भी विकास के इंतजार के लिए राह देख रहा है। वह विधानसभा हल्का भोआ का गांव दारा सलाम है, जहां आज़ादी के बाद से आज तक सरकारी स्कूल और शमशान को जाने वाले रास्ते के लिए तरस रहे है। आलम ये है कि अगर बरसात हो जाए तो बच्चे पानी की वजह से स्कूल तक नहीं जा पाते और अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो संस्कार सड़क पर ही करना पड़ता है। लोगों की इस मुश्किल को देखते हुए आज कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारूचक द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभ आरम्भ किया गया।
इस सबंधी जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे गांव की ये सड़क आज़ादी के बाद से आज तक नहीं बनी। जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। राज्य में कई सरकारें आई और कई सरकारें गई लेकिन आज तक किसी ने उनके गांव की सुध नहीं ली। लोगों ने कहा पहली बार हमारे हल्के से ऐसा विधायक आया है जो सरकार में कैबिनेट मंत्री है। आज उन्होंने उनकी समस्या का हल निकालकर इस भारी परेशानी बाहर निकाला।
वहीं दूसरी तरफ जब इस सबंधी कैबिनेट मंत्री लालचन्द कटारूचक से इस सबंधी बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत ही हैरानी की बात है कि आजादी के बाद से आज तक इस इलाके में श्मशान और बच्चों के स्कूल जाने वाली सड़क नहीं बनाई गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा गए मुद्दा उनके सामने लाया गया था। जिसके बाद अब इस कार्य को मंजूरी दे दी गई है और करीब 20 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिस की शुरुआत आज से कर दी गई है।