अबोहरः मार्किट एसोसिएशन ने 2 दिन सदर बाजार बंद करने का ऐलान किया है। यानिन शनिवार-रविवार को बाजार बंद रखा गया है। जिसका दुकानदारों द्वारा सर्वसम्मति से पूर्ण सहयोग दिया गया। हालांकि एक समय कुछ दुकानदारों द्वारा बाजार बंद का विरोध जताया गया था, लेकिन एसोसिएशन के समझाने पर सभी दुकानदारों द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है।
बता दें कि क्षेत्र की व्यापारी संस्था सदर बाजार एसोसिएशन ने शनिवार-रविवार यानी 15-16 जुलाई को गली नं 10, 11, 12, 13, 14 और 15 एवं 15-बी सहित बस स्टैंड बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है। यह फैसला सदर बाजार एसोसिएशन की हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इन दो दिनों की छुट्टी के समय यहां के दुकानदार और इनमें कार्य करने वाले कर्मचारी कहीं भी घूमने के लिए जाएंगे।
सदर बाजार एसोसिएशन के प्रधान मदनलाल डोडा, रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के प्रधान सर्बजीत सिंह कामरा ने कहा कि दुकानदारों की एकजुटता बहुत जरूरी है। अगर सभी दुकानदार एक साथ मिलकर कोई भी फैसला करेंगे तो किसी दुकानदार को कोई समस्या नहीं आएगी। गौरतलब है कि इन दो दिनों के दौरान रेडिमेड, फुटवेयर, मनियारी और कॉस्मेटिक आदि की दुकानें मुकम्मल तौर पर बंद रहेंगी। अगर यूनियन के इस फैसले के खिलाफ जाते हुए इन दो दिनों में किसी दुकानदार ने अपनी दुकान खोली तो उस पर 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।