सेवा भारती के अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल ने शॉल व टोपी पहनाकर किया सम्मानित
बददी/सचिन बैंसल :किशोर योग एकेडमी में मासिक योगी ऑफ द मन्थ का आयोजन किया गया । एक सादे समारोह के दौरान नियमित योग कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने पर सुनील दत्त शर्मा को योगी ऑफ द मन्थ चुना गया । दरअसल सुनील शर्मा पिछले दो महीनों से किशोर योग एकेडमी में आ रहे हैं और योग के चमत्कारित परिणाम देखते हुए दृढ इच्छा शक्ति के साथ जून महीने में पूरे तीस दिन योग कक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई है । बकौल सुनील शर्मा योग ज्वाईन करने से पहले शरीर में दर्दों से परेशान रहते थे और और पूरा दिन आलस्य से भरा रहता था लेकिन जब से योग करना शुरू किया है शरीर में ताजगी बनी रहती है, दर्दें खत्म हो गई हैं और यूरिक एसिड भी सामान्य आने लगा है । दिनभर शरीर और मन उत्साह और आन्नद से भरा रहता है । कार्य करने की क्षमता बढ़ गई है ।
शिक्षार्थी सुरेश गर्ग ने कहा है कि पिछले कई महीनों से उनका दाहिना कन्धा जाम रहता था लेकिन जब से योग में आने लगे हैं कन्धे में पूरी तरह से लचीलापन आने लगा है । आईटी एक्सपर्ट दीपक वर्मा का कहना है कि उनकी जॉब लगातार लम्बे समय तक बैठने की है जिसके कारण शरीर का वजन बढने लगा था और पूरे शरीर में अकड़न महसूस होती थी लेकिन अब शरीर बहुत हल्का महसूस होता है और लम्बे समय तक एक ही सीट पर बैठे रहने से थकावट भी महसूस नहीं होती है । पूजा ट्रेडिंग के संचालक सोनू बंसल कहते हैं कि उन्हें लम्बे समय से फैटी लीवर की समस्या थी, कमर में हर समय दर्द रहता था लेकिन जब से योग करने लगे हैं फैटी लीवर की समस्या कम हो गई है कमर दर्द में भी आराम महसूस होता है । श्रीगंगा इंडस्ट्रीज के संचालक पंकज गुप्ता का कहना है कि उन्हें हर बार मौसम बदलाव के साथ शरीर का तापमान बढ़ने से बुखार हो जाता था लेकिन इस वर्ष गर्मी के बाद बरसात आने पर भी शरीर पूरी तरह से स्वस्थ और तन्दरूस्त है । बिजनेसमैन आशीष धीमान का कहना है कि उन्हें घुटनों के बल बैठने में बहुत कष्ट होता था लेकिन जब से योग करने लगे हैं आराम से घुटनों के बल बैठने में सक्षम होने लगे हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल मोहन अग्रवाल ने कहा कि योग हमें शरीर से ही तन्दरूस्त नहीं रखता अपितू हमारे मन और बोधिक क्षमता को भी बढ़ाता है । जिससे हम समाज में फैली अनेक प्रकार की अनियमितताओं में भी समस्या नहीं बल्कि समाधान को ढंुढने लगते हैं । योग सदैव हमें समता में रहना सीखाता है ओर किसी भी प्रतिकूल स्थिति से लड़ने के लिए क्षमतावान बनाता है । इस अवसर पर किशोर योग एकेडमी के संचालक डा़ किशोर ठाकुर, सेवा भारती के अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल, सह-योग शिक्षक जसवंत सिंह, सोमनाथ पसल, सुनील शर्मा, वरिन्द्र जैन, पंकज गुप्ता, नीरज बंसल, संजीव कुमार, आशीष धीमान, सतीश शेखावत, सोनू बंसल, हंसानंद झा, सुरेश गर्ग, रंजना शर्मा, लाल बाबू यादव, सरवण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।के